
कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा अपने मसखरे अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में कॉमेडी स्टार ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चाहने वालों को जानकारी दी है कि वो उनके सुपरहिट टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग शुरू हो गई है। अपने टीवी सीरियल की शूटिंग दोबारा शुरू होते ही कपिल शर्मा जहां एक तरफ बेहद खुश हैं तो वहीं, थोड़े डरे हुए भी है। हाल ही में एक्टर ने अपनी एक फोटो के साथ फैंस को बताया है कि वो कैसे इस टीवी शो की शूटिंग के लिए मेकअप करवा रहे हैं।
शेयर की गई फोटो में कपिल शर्मा जहां मेकअप चेयर पर बैठकर मिरर में झांकते दिख रहे हैं तो वहीं, उनके पास खड़े मेकअपमेन पीपीई किट्स पहनकर और मास्क लगाकर एक्टर का मेकअप करते दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा है, ‘विश्वास की डोर के साथ बंधे हैं हम एक दूसरे के साथ, वरना मुझे तो यह भी नहीं पता के यह आदमी मेरे ही हैं या किसी और के...’ मजेदार बात ये है कि इस तस्वीर में कॉमेडी स्टार थोड़ा सहमे हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को आप नीचे देख सकते हैं।
दर्शकों को भी कपिल शर्मा के इस सुपरहिट टीवी शो के दोबारा स्क्रीन पर आने के बेसब्री से इंतजार है। इस टीवी शो के बारे में लगातार कपिल शर्मा अपनी पोस्ट्स के जरिए जानकारी देते आ रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने भारती सिंह के साथ एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग पूरे 125 दिन के बाद शुरू हुई है। इस टीवी शो की शूटिंग शुरू होते ही बीते दिन काफी सतर्कता से पूरी टीम बिल्डिंग में अंदर आते हुए दिखी थी। जहां सभी लोगों ने मास्क पहने हुए थे। फिल्म इंडस्ट्री के सभी सितारे भी आम लोगों की तरह ही अब धीरे-धीरे नए नॉर्मल के साथ सामंजस्य बिठाने में लगे हैं।

0 Comments