अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए बांबे हाई कोर्ट ने मीडिया घरानों को इस मामले की रिपोर्टिंग करते समय संयम बरतने की नसीहत दी। कोर्ट ने दो टीवी चैनलों की रिपोर्टिंग को मानहानि वाला बताते हुए कहा, ‘मीडिया ट्रायल से न्याय प्रशासन में हस्तक्षेप और बाधा उत्पन्न होती है।’ चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जीएस कुलकर्णी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ की कुछ रिपोर्टिंग मानहानि वाली थी।


0 Comments